Spread the love


सितारगंज। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो कोविड-19 के दौरान अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद भी न तो जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहा था और न ही न्यायालय में उपस्थित हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईनामी, वांछित अपराधियों तथा कोविड काल में पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा होकर समयावधि समाप्त होने के बावजूद आत्मसमर्पण न करने वाले सिद्धदोष एवं विचाराधीन बंदियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सितारगंज में पंजीकृत एफआईआर संख्या 36/2013, धारा 380/411 भादवि के अभियुक्त हरजीत सिंह पुत्र स्व. बलवीर सिंह, निवासी क्वारंटीन होटल के पीछे, गणेश गार्डन, गंगापुर रोड, थाना ट्रांजिट कैंप (उम्र 36 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त को 31 मार्च 2020 को उपकारागार हल्द्वानी से कोविड काल के दौरान अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद उसके द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किया गया, जिसके चलते माननीय न्यायालय द्वारा 2 फरवरी 2024 को उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था।
पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी, निरंतर निगरानी और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित मोदी मैदान के पास से अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून से भागने वालों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं है और अभियान के तहत ऐसे फरार अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page