गदरपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में आयुष्मान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा किया गया शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज,हल्द्वानी से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिराग सैनी,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित भूतानी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जूही चांदना,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ, निकिता देउपा एवं मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ रवि सिंह ने मौजूद रह कर अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि यशास्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में जारी किया गया आयुष्मान भारत का सपना पूर्ण होते हुए नजर आ रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ग के लोग स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठा पा रहे हैं और धामी सरकर स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक एवं सुलभ बनाने हेतू निरंतर कार्य कर रही है जिससे निशुल्क खून की जांच,एक्स रे, गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा एवं अन्य सेवाओं का लाभ जनता को मिल रहा है”। इस अवसर पर डॉक्टर संजीव सरना ,डॉक्टर अंजनी कुमार, डॉक्टर राजीव चौहान ,भाजपा नेता सुभाष गुंबर, राजेश गुम्बर, अनिल जेटली,अशविनी कुमार,मनोज गुंबर,कुनाल रस्तोगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








