Spread the love

रुद्रपुर। फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो ने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय आकर उनका आभार व्यक्त किया।
आपको बता दे फाजलपुर महरौला क्षेत्र उच्च न्यायलय के 2017 के स्थगन आदेश के बाद से वहाँ भूमि खरीद बेच पर रोक लग गई जिस कारण वहाँ के हजारों परिवार जिन्होंने सीलिंग के मानको को पूरा कर अपने अपने भू खण्ड पर भवन निर्माण किये तो वही न्यायलय के आदेश के बाद से वहाँ हर प्रकार की रोक लग गई जिससे बाद से ही न वहाँ बिजली कनेक्शन हो पा रहे है न खरीद बेच हो पा रही है जिसके बाद से हजारों परिवार पर एक संकट बना हुआ है।

वही विधायक शिव अरोरा के द्वारा विषय की गंभीरता को देखते हुऐ नियम 53 के अन्तर्गत इस विषय को गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था, जिसके बाद से ही फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो मे एक नई उम्मीद जगी है कि वर्षो से रह रहे लोगो समाधान निकलने आस बनी है।
वही विधायक शिव अरोरा के कार्यालय आकर गजेंद्र प्रजापति व पार्षद पति संतोष गुप्ता के नेतृत्व मे सभी लोगो ने आकर विधायक का आभार जताया, साथ ही विधायक शिव अरोरा ने भी फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगो को अश्वस्त किया कि वह हर प्रकार से वहाँ के लोगो के साथ खड़े है ओर जो सभी मानक पूरे कर लम्बे अरसे से वहाँ निवास कर रहे उनको सरकार शासन के स्तर से जो समाधान हो पायेगा उसके लिये पूर्ण प्रयास किये जायेगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पार्षद पति संतोष गुप्ता, गजेंद्र प्रजापति, नवाब सिंह, हरजीत खुराना, कर्मवीर सिंह, राजबहादुर शर्मा, केबी सिंह, रजवीर विर्क, रोहित मित्तल, उपेंद्र गुप्ता, संजय चौधरी, योगेश यादव, मनोज सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page