रूद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र एक गांव में एक दबंग परिवार की दबंगई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के लोग पुलिस कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार को सितारगंज के गांव बिडौरा मझौला में एक दबंग परिवार की दबंगई इतना बढ़ चुकी है कि पूरा गांव खौफजदा है और जब एक धार्मिक स्थल के धर्म प्रचारक ने समझाने की कोशिश की तो जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना था कि सितारगंज के गांव बिडौरा में एक युवक नशे की हालत में कटिया डाल रहा था कि करंट लगने से उस की मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर जब नजदी क के ही धार्मिक स्थल के धर्म प्रचारक मौके पर पहुंचे। तो दबंग परि वार ने एक राय होकर हमला कर दिया और घायल कर दिया। जि सके बाद से ही दबंग परिवार का इलाके में आ तंक मचा हुआ है और ग्रामीणों को युवक मौत प्रकरण में जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है। लोगों का कहना था कि अभियुक्त पक्ष का जमीनी विवाद भी चल रहा है और आरोपी कभी भी अप्रिय घटना को अंजा म दे सकते है। यहीं कारण है कि परिवार ने एक घर पर धावा बोल कर हमला भी किया। ग्रामीणों ने अभियुक्तों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने का मुद्दा उठाया। यदि जल्द ही पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तो पुलिस कार्यालय पर धरना दिया जाएंगा। इस मौके पर गुरचरन सिंह,गुरदेव सिंह,प्रीतम सिंह,कृष्ण सिंह,रवि सिंह,मंगत सिंह,संता सिंह,बूटा सिंह,सुमन कौर,मुख्तार सिंह,जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे







