Spread the love

जौलजीबी (पिथौरागढ़)।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जौलजीबी में सफाईकर्मी के न होने से मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दवा लेने पहुंचे हरीश पोखरिया ने कहा,
“अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौजूद हैं, लेकिन सफाईकर्मी नहीं है। सफाई न होने से गंदगी का खतरा बढ़ रहा है।”स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता सबसे जरूरी है, लेकिन इस कमी को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का सवाल है कि यह व्यवस्था कब पूरी होगी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक धारचूला, डॉ. राजेश सिंह गुंज्याल ने कहा,“जौलजीबी और गूंजी स्वास्थ्य केंद्र हमारी पहली प्राथमिकता हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। जल्द ही दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाईकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो।”

You cannot copy content of this page