Spread the love


रुद्रपुर।महापौर विकास शर्मा ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के मौके पर आवास विकास में एक स्मृति पार्क बनाये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर की ओर से आवास विकास में एक भव्य ‘विभाजन विभीषिका स्मृति पार्क’ का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क में विभाजन के सेनानियों के नामों के शिलापट स्थापित किए जाएंगे, ताकि उनकी स्मृति आने वाली पीढ़ियों के मन में जीवित रह सके। महापौर ने कहा यह स्मृति पार्क केवल एक संरचना नहीं, बल्कि त्याग, बलिदान और साहस की गाथा का प्रतीक होगा, जो हमें एकता, सद्भाव और देशभक्ति के मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा देता रहेगा। महापौर ने कहा कि भारत के इतिहास में विभाजन एक ऐसा अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे बुजुर्गों ने उस समय जो दर्द और पीड़ा सही, वह शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लाऽों लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा, अनगिनत लोग अपनी जान गंवा बैठे और अनेक परिवार हमेशा के लिए बिछड़ गए। यह केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि एक ऐसी मानवीय त्रसदी है, जिसने पीढ़ियों को प्रभावित किया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में हर वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जो उस समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले और अपने घर-परिवार को छोड़ने वाले सभी लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दिन को मनाना केवल अतीत को याद करना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देना भी है कि ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा न हों।माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा इसका लोकार्पण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page