Spread the love

रुद्रपुर -श्री श्री शारदीय मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन श्री आदर्श बंगाली कालोनी के दुर्गा मंदिर में किया जा रहा है। बीती रात समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने वहां पहुंच कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा की इन दोनों देशभर में दुर्गा पूजा की आयोजन किया जा रहे हैं और श्रद्धालु बढ़-चढ़कर इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री चुघ ने का मां दुर्गा की सच्ची पूजा और आराधना से कष्टों का नाश होता है। उन्होंने कहा की बंगाली समाज में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि रुद्रपुर और आसपास का क्षेत्र बंगाली समाज बाहुल्य है ऐसे में इस पूरे क्षेत्र में चारों ओर मां दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची हुई है जगह-जगह विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं और मां दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है जो जो मां दुर्गा के प्रति धार्मिक आस्था ,श्रद्धा ,विश्वास को दर्शाता है माना जाता है की मां दुर्गा की आराधना से सुख समृद्धि वास करती है। आयोजकों ने बताया की दुर्गा पूजा महोत्सव में जात्रा गान, ओम शांति हरि ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, नए आइडियल की खोज जैसे कार्यक्रम भी किए जाएंगे, इसके अलावा महा अष्टमी पूजा, महानवमी पूजा और महादशमी पूजा विशेष आकर्षण रहेंगे। इस दौरान अध्यक्ष गणेश दास, सचिव गोविंद सरकार, कोषाध्यक्ष राकेश दास ,असीमानंद गुहा कृष्णा सरकार ,पवित्र राय ,सचिन पांडे ,संजीव पाल, प्रसन्नजीत, तापस मजूमदार, राहुल मदक, सुजीत मित्रा, अमित मजूमदार आदि मौजूद थे। संचालन संजू मिस्त्री ने किया।

You cannot copy content of this page