Spread the love

गदरपुर । जिला योजना के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा विकास खण्ड गदरपुर के ग्राम-रजपुरा में-02 में एक वृहद पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें गौवंशीय एवं महीध वंशीय पशुको की अलग-अलग श्रेणियाँ बनाकर उनमें प्रतियोगिता कराई गयी तथा उनमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।.
पशु प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले पशुओं में सर्वश्रेष्ठ पशु का चयन कर उसे चैंपियन पशु का पुस्कार दिया गया। प्रोत्साहन पुरस्कार सभी प्रतिभागों को दिया गया। चैंपियन पशु का पुरस्कार पंकज कुमार पुत्र श्री मलकीत चन्द ग्राम-रजपुरा नं -2 की हीफर भैंस को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य क्षेत्र पंचायत रजपुरा दलबीर सिंह के द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी गदरपुर डा० रविशंकर झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हरलोक सिंह,पूर्व प्रधान वरयाम चन्द,त्रिलोक चन्द, मलकीत चन्द तथा ग्राम प्रधान सरोवर नगर प्रमोद कम्बोज मंचासीन अतिथि रहे तथा पशुपालन विभाग के डा० कोमल सिंह,अ.रोहित नेगी,डा० प्रकाश,अ, विकास वत्स,डा० हिमांशु पाठक,अ० सुआमला मलिक,डा० रमा बहुला के द्वारा निर्णायक मण्डत की भूमिका निभाई गयी। पशुप्रदर्शनी में150 से अधिक पशुओं व पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गाय दुधारू में प्रथम मलकीत चन्द । खजान चन्द (५२)
द्वितीय सुखदेव कुमार,रमेश कुमार (५०)/तृतीय रमेश कुमार, श्याम चन्द,(31)/भैस दुधारु प्रथम रामकुमार,भगवान दास (२२)-द्वितीय पुरन चंद,जांगी राम तृतीय धर्मपाल, लाखन दास
(34),(15)गाय हीफर 5 प्रथम सतीश कुमार मोना राय (12),
द्वितीय गीता रानी W10 त्रिलोक चंद (28) ,तृतीय सुखदेव कम्बोज रतन चन्द (47) -भैस हीफर 6,प्रथम पकंज (44),द्वितीय सोनू कम्बोज । प्रीत कुमार (21) तृतीय सुखमन । अशोक कुमार (10) -गाय/बछिया 7,प्रथम मलकीतचन्द । खजान चन्द (45) (US) द्धितीय सुखदेव कम्बोज । रतनचन्द (48) तृतीय चरन’पाल’ । गुरुचरन सिंह (2)भैस/कटिया,प्रथम रेशमा देवी | भजन’ लाल (18) द्धितीय प्रीत’ कुमार जांगी राम,तृतीय माहंगा राम । बल्लू राम (25) (5)/आदि को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page