Spread the love

सितारगंज सिसौना राजकीय महाविद्यालय की छात्रा राजविंदर कौर छत पर चढ़ गई छात्रों का ताँता लग गया सूचना मिलते ही प्रशासन में मच गया हड़कंप मौके पर पहुंचा स्थानीय पुलिस प्रशासन और सारी बात संभाल ली छात्रा ने स्कूल की प्राचार्य रेनू बंसल पर आरोप लगाया की मैडम हमारी किसी भी समस्या का समाधान नहीं करती हैं। बीते 24 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रजविन्दर कोर का परचा ख़ारिज हुआ था ।16 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने अध्यक्ष पद पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए थेविद्यालय प्रशासन के इस रवैया परेशान छात्रा राजविंदर कौर बिल्डिंग के ऊपर चढ़ गई रजविन्दर कौर के पास पेट्रोल की बोतल भी बताई जा रही है,जो कि घातक सिद्ध हो सकती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोर्चे को संभाला और छात्र रजविंदर कौर बामुश्किल समझा कर नीचे उतारा तब जाकर विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली इस दौरान प्राचार्य रेनू बंसल ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि हम छात्रों को सभी तरह की जानकारी वक्त वक्त पर देते रहेंगेऔर उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगे वह इस प्रकार का कदम ना उठाकर सीधे रूप से प्रबंधन से संवाद स्थापित करें।

You cannot copy content of this page