Spread the love

किच्छा। ग्राम कनकपुर में 12 लाख रुपए की लागत से विकास खंड द्वारा निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र ठुकराल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम एवं जितेंद्र गौतम का अंगवस्त्र ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की सरकार निरंतर जनकल्याण एवं विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। कनकपुर पंचायत भवन का निर्माण भी उसी विकास यात्रा का हिस्सा है, जिससे ग्रामवासियों को प्रशासनिक कार्यों के लिए एक सुव्यवस्थित भवन मिलेगा। हमारा उद्देश्य गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि धामी सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आज गांवों में नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कनकपुर पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन कार्तिक गाइन, अमित मदान, नारद जोशी, गुरदीप सिंह कालरा, ज्ञान तिवारी, राजू छाबड़ा, निखिल बत्रा, बलराम सिंह, ब्रिजेश यादव, वरुण मदान, काका मान, कन्हया गौतम, सूरज सिंह, संजय कुमार, अमरनाथ, विनोद गौड़, राणा राघवेंद्र प्रताप शाही, राज गगनेजा समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page