गदरपुर । गतरात्रि गदरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नन्दपुर के दो युवकों की बाइक से ट्राली के टक्कर मारने पर दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुद्धवार की रात दस गांव नंदपुर के दीपक एवं अजय एवं दीपक चौरसिया की बाइक से गदरपुर आ रहे थें कि रास्ते में सरदार नगर गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे ग्रामीण सीएच सी गदरपुर उपचार हेतू लेकर आए जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हे रुद्रपुर अस्पताल रेफर किया गया जहां पर चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर, अजय को ऋषिकेष एम्स रेफर किया । देर रात जहां अजय की भी ईलाज के दौरान मौत हो गई।गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत के समाचार मिलते ही मृतक परिवारों के घरों में कोहराम मच गया।