गदरपुर । हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कंटेनर की चपेट में आकर युवक की मौके पर मौत
गदरपुर । हाईवे पर रबर फैक्ट्री के सामने हाईवे को जाने वाले मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तिलपुरी बरीराई निवासी कुंवर सिंह (बुक्सा जनजाति) (55 वर्षीय) मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में कुंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। कुंवर सिंह अपने दैनिक कार्य के सिलसिले में मोटरसाइकिल संख्या यूके 18 5580 पर जा रहे थे तभी यह भयावह घटना घटित हुई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में ले लिया । और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
कुंवर सिंह की असमय मौत से घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गदरपुर हाईवे पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा के उपाय सख्ती से लागू किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना घटित हो । सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक कुंवर सिंह पत्नी के अलावा तीन पुत्रियां और एक पुत्र का रोता बिलखता परिवार छोड़ गए हैं।








