जाजरदेवल (पिथौरागढ़)
आज तड़के ग्राम देवत में एक दुःखद हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 01:52 बजे ऊँची पहाड़ी से एक विशाल पत्थर टूटकर ग्रामवासियों श्री रघुवीर प्रसाद व श्री नरेश राम के मकानों पर गिर गया। हादसे में दिल्ली निवासी 12 वर्षीय पूज्य कुमार (उर्फ़ प्रिंस) पत्थर की चपेट में आकर दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर तत्काल सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन अपनी फायर रेस्क्यू टीम सहित, थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडेय पुलिस बल के साथ तथा एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुँची। संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर पत्थर व मलबा हटाकर मृतक को बाहर निकाला गया।इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।











