पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड की पहाड़ी जागरण यात्रा लोहाघाट पहुंची जहां वीर कालू सिंह चौराहे में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत व संयोजक विनोद शाही ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के फैसलों को पहाड़ विरोधी बताते हुए कहा उत्तराखंड राज्य पहाड़ियों का राज्य है और पहाड़ियों के बलिदान व संघर्ष की बदौलत बना लेकिन आज सरकार अधिकतर फैसले पहाड़ विरोधी ले रही है बाहरी लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा में पहाड़ियों को गालियां दे रहे हैं और सरकार के नुमाइंदे खामोश बैठे हैं उन्होंने कहा यूसीसी में लिव इन रिलेशन कानून को मान्यता देकर पहाड़ी हिंदू संस्कृति को तहस-नहस करने का कार्य किया गया सरकार बाहरी लोगों को एक वर्ष के प्रवास के बाद उत्तराखंड में सरकारी योजनाओं का लाभ देकर पहाड़ी हिंदुओं की नौकरी, भूमि संसाधन आदि अधिकारो को छीनने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसका पहाड़ी आर्मी भरपूर विरोध करती है उन्होंने कहा सरकार के पहाड़ी विरोधी फैसलों तथा पहाड़ियों को जगाने के लिए पहाड़ी जागरण यात्रा पूरे उत्तराखंड में निकाली जा रही है जिसका शुभारंभ चंपावत गोल्जूय मंदिर से किया गया तथा समापन हल्द्वानी गोल्जूय मंदिर में किया जाएगा इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा विधानसभा में दिए गए पहाड़ी विरोधी बयान का विरोध करते हुए मंत्री के पुतले का वीर कालू सिंह चौराहे पर दहन किया गया कहा मंत्री अग्रवाल उत्तराखंड में बाहर से आए हैं और पहाड़ियों को गाली दे रहे हैं जिसको सहन नहीं किया जाएगा अग्रवाल को पहाड़ विरोधी प्रवृत्ति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा और जो भी व्यक्ति पहाड़ विरोधी होगा उसे उत्तराखंड से बाहर खदेड़ा जाएगा उन्होंने कहा यात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा हैं







