जिला चिकित्सालय के बाहर तेज रफ़्तार कार ने टुकटुक में टक्कर मार दी। इस घटना में टुकटुक में सवार भाजपा नेता प्रमोद साहनी की पत्नी और भाभी एक गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष है।नगर निगम के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिवार जनों के साथ मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी,एसडीम मनीष बिष्ट सहित आला अधिकारियों से वार्ता कर हर संभव मदद देने की बात कही ।।किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि यह एक दुखद समाचार है सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो गई है। इस दुखद समय में परिवारजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया इस दुःख के समय वे अकेले नहीं है पूरा शहर उनके साथ खड़ा है उन्होनें बताया कि देर रात गर्भवती महिला को दर्द उठा जिस पर जिला चिकित्सालय लाया गया जिला चिकित्सालय लाने के पश्चात वहां उपस्थित डॉक्टर ने बाद में आने की बात कही जिस पर एम्बुलेंस को बार-बार फोन करने पर भी वह नहीं पहुंचा जिस कारण गर्भवती महिला को टुकटुक में बिठाकर ले जाने लगे तभी को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टुकटुक के परकच्चे उड़ गए जोरदार टक्कर के कारण गर्भवती महिला सहित तीन लोगों ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।







