गदरपुर । नेहरू केंद्र उधम सिंह नगर के जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन पर गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर कल्पना चावला युवा क्लब के सहयोग से नगर के स्वामी इंस्टिट्यूट आवास विकास गदरपुर में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में स्वामी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विशाल सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है यह वह दिन है जिस दिन भारत का संविधान अपनाया गया था यह दिवस न केवल संविधान को अपनाने को प्रतिबिंबित करता है बल्कि यह दिन हमें अपने संविधान में निहित आदर्श सिद्धांतों काे अपनाने के लिए भी प्रेरित करता है। कल्पना चावला युवा क्लब अध्यक्ष तनीषा चावला ने कहा कि इस दिन स्वतंत्र भारत की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया और देश के कामकाज में इसके महत्व को बरकरार रखा। संविधान दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें व विजयी प्रतिभागियों को स्वामी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विशाल सक्सेना द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संविधान के निष्ठापूर्वक पालन हेतु सभी द्वारा शपथ ली गई । इस मौके पर इंस्टिट्यूट की अध्यापिका महिमा, डौली,प्रणब,रूहानी,सहज, गुनगुन,हर्षित,कार्तिक,अंश,तरंग आदि 40 प्रतिभागी मौजूद रहे।







