गदरपुर ।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज केलाखेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भारत की संसद के केंद्रीय कक्ष में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर भाषण देने वाली व नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला और अतिथि के रूप में पहुंची जी20 प्रेसीडेंसी ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत Y20 कंसल्टेशन AIIMS ऋषिकेश में उधम सिंह नगर का प्रतिनिधित्व करने वाली व कल्पना चावला युवा क्लब अध्यक्ष तनीषा चावला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनारायण गुप्ता एवं उपप्रधानाचार्य जयप्रकाश पांडेय द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तनीषा चावला ने उपस्थित सभी स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास,महत्व एवं उद्देश्य से अवगत कराया,तनीषा ने कहा कि एनएसएस की स्थापना 24 सितंबर 1969 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ राव द्वारा 37 विश्वविद्यालय में 40000 छात्र-छात्राओं के साथ की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों के चरित्र व व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ उनको देश सेवा में योगदान के लिए जागरूक करना है। मुस्कान चावला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महापुरुषों के जीवन से अवगत कराया और निस्वार्थ भाव से देश सेवा में समर्पित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य विषय मतदान जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में हिंदी प्राध्यापक अनुराग मिश्रा व शिवानी,प्रीति,गुलफिजा,मनजीत,हिना,ज्योति,राखी, फरीना,लक्ष्मी,शाहिद सहित तमाम संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।







