Spread the love


गदरपुर। एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं पोषण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर मनोज शर्मा के आदेशानुसार एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सरना के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की टीम द्वारा विशिष्ट समर्पित T3 कैंप- टेस्ट ट्रीट एंड टॉक अप्रोच के साथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती भारती साहू के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रभारी डॉ प्रशांत चौहान द्वारा बताया गया कि एनीमिया (रक्ताल्पता- खून की कमी) को दूर करने हेतु यह एक समर्पित कैंप है जिसमे की T3 अर्थात टेस्ट(डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा) ट्रीट (आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं आयरन सिरप द्वारा) और टॉक (समुदाय में एनीमिया के कारण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करना)इस अभियान का हिस्सा है।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला चिकित्सक डॉ रेखा रानी द्वारा किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली रक्त अल्पता के लक्षणों एवं एनीमिया की कमी से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में चर्चा की गई एवं एनीमिया को दूर करने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला चिकित्सक श्रीमती कल्पना पांडे द्वारा किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता एवं उनसे संबंधित भ्रांतियां के बारे में चर्चा की गई।श्रीमती राधा मिग्लानी आरकेएसके काउंसलर द्वारा एनीमिया से बचने हेतु अपने भोजन में प्रयोग किए जाने वाले फल साग -सब्जी आदि के बारे में बताया गया एवं उनके पोषण मुल्यो के बारे मै बताया गया। नीरज बघेल,सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (टीबी कार्यक्रम) द्वारा बच्चों को टीबी के लक्षणों के बारे में बताया गया एवं टीबी की जांच हेतु स्क्रीनिंग भी की गई। कैंप में विमला रानी,सोनिया वैद्य (स्टाफ नर्स आरबीएसके) द्वारा बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच डिजिटल हीमोग्लोबीनोमीटर द्वारा की गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती गीता बनर्जी,शिखा सिकदार,आशा फैसिलिटी कृष्णा रानी एवं आशा बहनें ममता मंडल,मीनाक्षी,तीर्थमणि द्वारा सहयोग किया गया।कार्यक्रम में योगेंद्र चंद्र उप्रेती,गोकुल भट्ट, ज्योति फुटेला,उर्मिला कंबोज अध्यापकजनों के अलावा हंसिका,रिद्धि,कृतिका,मनजीत, अमन,समरजीत,राकेश, अभिजीत,मौसमी,रोशनी, पार्वती,लतिका आदि किशोर-किशोरियां एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।फार्मासिस्ट के एन जोशी ने जानकारी में बताया गया कि उपरोक्त कैंप में खबर लिखे जाने तक 148 लोगों की एनीमिया की जांच की गई है एनीमिया के लक्षण वालों हेतु आयरन टेबलेट एवं टैबलेट एल्बेंडाजोल का वितरण किया गया है।

You cannot copy content of this page