
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तत्वाधान में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री लाखन सिंह जी ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट (राज्यसभा सांसद) भारत सरकार से आत्मिक भेंट वार्ता की और उन्हें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की पुस्तिका “ग्राहक एवं राजा” भेंट की ।
साथ ही ग्राहक पंचायत के महत्वपूर्ण विषयों में विचार विमर्श करते हुए भावी ग्राहक पंचायत के कार्यों को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर ग्राहकों की समस्याओं के निस्तारण की मजबूती के लिए वार्ता की।साथ ही साथ विशेष रूप से अभी हाल ही में भारत की संसद में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध हेतु जो कानून पास हुआ ,उसके निमित्त क्षेत्रीय एवं प्रांत की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित की।प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी के माध्यम से भारत सरकार एवं राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत की ओर से आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।








