माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कहे कथन के अनुसार कि मैं आतंकवादियों व आतंकवाद का पोषण करने वाले ठिकानों को मिट्टी में मिला दूंगा यह कल्पना से परे होगा पहलगाम में मारे गये 26 लोगों की नृशंस हत्या की गयी जिसमें कई बहने का सिंदूर उजड़ गया था विधवा बहन अपने पति के शव के पास विलाप कर रही थी कि मुझे भी मार दो,,आतंकवादी ने कहा कि तू यह वाक्या मोदी को जाकर कहना इन खौफनाक तस्वीरों व भयावह मंजर को देखकर पूरा राष्ट्र आक्रोशित था 6 तारीख मंगलवार की दरम्यानी रात 1.05 ,,से 1.35 तक पाक पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने लगभग 90आंतकियो को ढेर कर अपना बदला पूरा कर लिया। पहले उड़ी, फिर पुलवामा अब पहलगाम हमले के खिलाफ सेना ने ,,आप्रेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया मंगलवार की खुशनुमा सुबह होते ही देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई भारतवासियो ने भारत माता की जय व जय हिंद,,के जयकारे लगाए व मिष्ठान वितरण किया। क्योंकि अब नया भारत कमजोर नहीं रहा अब भारत झुकेगा नहीं दुश्मन के घर में घुसकर मारेगा हर बर्बरता का बदला लेगा यह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दुश्मनो को बता दिया।आखिर कोई संप्रभु देश कैसे इतनी बर्बरता व अपने बहनों बेटियों के सुहाग उजड़ते हुए देख सकता है हमारे वीर जवानों ने हमेशा देश के गौरव व अस्मिता को महफूज़ रखा है आज हर दल व देश वासी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार व सेना के साथ खड़ा है भारत हमेशा से ही शान्ति का दूत रहा है परन्तु जब भी हमारी भारतमाता तरफ दुश्मन ने टेड़ी निगाह से देखा है तब तब भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जबाव दिया व ऐसे दरिंदो का मुंह नोच लिया है जिन्होने देशद्रोह किया है हमें हमेशा अभी और सतर्क रहने की अवश्यकता है हमें समाज में कट्टरता व नफरत फ़ैलाने वाली ताकतों विचारो का विरोध करते रहना है।आप्रेशन सिंदूर एक शुरुआत है नये भारत की उस भारत की जो दुश्मन को हराने में सक्षम है बल्कि आन्तरिक मुल्यो व बहनों की भावनाओं की रक्षा करने में भी सक्षम है यह हर उस स्त्री के सिंदूर की रक्षा करने का संकल्प है जो अपने घर, जीवन में प्रेम, समर्पण,शक्ति व परम्परा प्रतीक है भारतीय सेना ने अपनी शूरवीरता अपने अदम्य साहस व शौर्य से जो एक स्वर्णिम इतिहास लिखा है यह नये भारत की आवाम के लिए अभिमान,उत्साह व गौरव का पल है।
प्रस्तुती,,, नरेश छाबड़ा
आवास-विकास रूद्रपुर
86307669754







