
रुद्रपुर। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा ही देश में ऐसी पार्टी है जो हिन्दुत्व और सनातन की रक्षा करने में सक्षम है। महाकुंभ में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, देश दुनियां से लोग महाकुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं यह बड़ी बात है।

सांसद अजय भट्ट ने एलाइंस कालोनी में सभा करते हुए कहा कि पूरे देश में नए हाईवे बने, किसकी बदौलत। भाजपा एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है। रुद्रपुर के ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए रिंग बाईपास रोड का काम तेजी से चल रहा है। भूरारानी में रेलवे अंडरपास स्वीकृत हो चुका है, इससे कई गांवों को लाभ होगा।
कहा कि केंद्र सरकार ने कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू कराया, जिससे लोगों को सुविधा हुई है। पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। पंतनगर एक ऐसा एयरपोर्ट बनेगा, जहां हर जगह के लिए हवाई यात्रा मुहैया होगा। कहा हमने संजय वन को खूबसूरत बनाने का काम किया।
अजय भट्ट ने कहा कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार होती है तो विकास कार्य तेजी से होते हैं। एक भी इंजन का पहिया बेमेल हो तालमेल के अभाव में विकास की गति स्लो पड़ जाती है। रुद्रपुर के लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रुद्रपुर नगर निगम सीट का तोहफा देने के लिए आतुर बैठे हैं। नगर निगम में भाजपा के मेयर के साथ पार्षद भी जीत आने वाले हैं। जिससे रुद्रपुर की दशा और दिशा बदल जाएगी। इस दौरान राजेश डावर मनु खुराना राजकुमार सिंह राजीव चौधरी हरीश जल्होत्रा, हरनाम चौधरी चंद्रकांत अरोरा रवि बाटला, राजेश पप्पल हरीश जल्होत्रा, मनु खुराना जोगिंदर , सुनीता मुंजाल सचिन मुंजाल, राजकुमार मुंजाल, वेद ठुकराल,प्रत्याशी पूजा मुंजाल, वीरेंद्र सुखीजा, मनोज मदान, हरीश भट्ट, हजीत राठी
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी






