
लोगों की करोड़ों की गाढ़ी कमाई डूबी
तीन दिन पहले ही किया गया था निवेश जो कि सब डूब गया


गदरपुर । क्षेत्र में ऑनलाइन निवेश पर पैसा दोगुना चौंगुना करने का लालच देने वाली आईएचजी नामक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंपनी कथित रूप से करोड़ों रुपए लेकर अचानक गायब हो गई । घटना की सूचना सामने आते ही गदरपुर समेत आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया उल्लेखनीय हो यह कंपनी लगभग 6 माह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रिटर्न योजनाओं के साथ सक्रिय थी। शुरुआत में छोटे-मोटे मुनाफे देकर कंपनी ने ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र में तेजी से अपना भरोसा जीत लिया था,जिसके बाद लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए तक निवेश कर दिए 50 घंटे में 3 से 5 गुना रिटर्न का लालच दिए जाने पर लोग लालच में आ गए,पीड़ितों के मुताबिक बीते शुक्रवार सुबह कंपनी ने एक बड़ा ऑफर घोषित किया, 50 घंटे में पैसा तीन से पांच गुणा करने का दावा किया जाने पर सैकड़ो लोगों ने भारी भरकम रकम जमा कर दी सोमवार से निवेशकों के मोबाइल पर ट्रांजैक्शन में दिक्कतें आने लगी विड्रोल रिक्वेस्ट कैंसिल होने लगी जबकि शनिवार-रविवार को कंपनी सामान्यतः विड्रोल की सुविधा नहीं देती थी कंपनी ने तकनीकी खराबी और बैंक हॉलीडे का हवाला देकर निवेशकों को शांत करने की कोशिश की लेकिन मंगलवार तक भी विड्रोल नहीं खुले और कंपनी की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला ज्ञात हो मुख्य बाजार में रहने वाले एक पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसने तीन दिन पहले ही हजारों रुपए लगाए थे उसका कहना है कि पहले कुछ लोगों को मुनाफा मिलने की खबर थी, इसलिए हमें भी विश्वास हो गया और कंपनी का जप, वेबसाइट और संपर्क सब बंद हो गया है कई भुक्तभोगी साइबर सेल में शिकायत करने की तैयारी में है स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया है।








