Spread the love

कल दिनांक 22.08.2025 की रात्रि को धारचुला-तवाघाट रोड पर कूलागाढ़ के पास एक कैम्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित कुल 02 व्यक्ति सवार थे।सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला श्री विजेन्द्र शाह मय पुलिस टीम, एसडीआरएफ तथा एस0एस0बी0 धारचुला की टीम मौके पर पहुँचे और तत्काल रैस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
वाहन चालक जर्मन सिंह पुत्र श्री सुरजीत सिंह निवासी खुटिया, रामपुर की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जिनका पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
वाहन में सवार ऋतिक घोष निवासी पश्चिम बंगाल घायल हो गया। पुलिस टीम, एस0एस0बी0 धारचुला व एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से घायल को रैस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी धारचुला भिजवाया गया।
एसएचओ श्री विजेन्द्र शाह ने मौके पर घायल को हिम्मत एवं हौसला देते हुए कहा कि पुलिस आपके साथ है, घबराने की आवश्यकता नहीं है, जिससे घायल व्यक्ति को मानसिक संबल मिला।पिथौरागढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाते समय सावधानी एवं सतर्कता बरतें।

You cannot copy content of this page