गदरपुर। देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा 151 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या यूपी 22 एजेड 6167 पर सवार होकर बिलासपुर से नवाबगंज रोड होते हुए गदरपुर की तरफ आ रहा है जिसके पास स्मैक है। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक बसंत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार को प्रेमनगर पुलिया के पास अलखदेवी रोड पर रोक लिया गया तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की पन्नी में 151 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ पर उसने अपना नाम लईक अहमद पुत्र शफीक अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी अफजलगढ़ थाना शहज़ाद नगर रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर लईक द्वारा बताया गया था कि वह यह स्मैक गदरपुर के ग्राम कलकत्ती निवासी एक व्यक्ति को देने के लिए आया था लेकिन पहले ही पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन जोशी, का,नकुल जाटव व गोरखनाथ शामिल थे।

