गदरपुर । विश्व जड़ी बूटी दिवस पर आवास विकास स्थित प्रगति पब्लिक स्कूल में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर एवं स्कूल के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह द्वारा जड़ी बूटियों का वितरण करके किया गया । कार्यक्रम आयोजन सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंह द्वारा नीम,गिलोय,एलोवीरा,नारियल, केले एवं गाय का शुद्ध घी सहित अन्य जड़ी बूटियां का परिचय देते हुए इनके सेवन के नियम और लाभ बताकर जागरूकता अभियान चलाया, उन्होंने सात्विक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन करने के साथ फास्ट फूड का बायकाट करने का भी सभी बच्चों को संकल्प करवाया ।योग शिक्षक महेंद्र छाबड़ा द्वारा जड़ी बूटियां के परिचय के साथ अनुलोम विलोम, कपालभाति, एवं अन्य प्राणायाम का प्रशिक्षण देकर बच्चों को योग के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की अपील की तथा कहा हमको रोजाना 10 -15 मिनट योग अवश्य करना चाहिए ताकि हमारा शरीर हमेशा निरोग व स्वस्थ रह सके और हमें दवाइयों का सेवन न करना पड़े। कार्यक्रम के समापन पर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार ने स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्टाफ तथा बच्चों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा हमेशा सभी से अपील की जाती है कि सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सहयोग करें और खुले स्थानों पर नालियों में और सड़कों पर कूड़ा कचरा ना फेंक कर कूड़ा कचरा पालिका के वाहन में ही फेकें। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, शिक्षक विजेंद्र कुमार,दीपक कुमार,आकाश कोचर,प्रवेश रानी, रितु,पूनम रानी ,सृष्टि और किरन को जड़ी बूटियां के पौधे और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।








