
सितारगंज वर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान नशा मुक्त देवभूमि के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध /श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निकट नेतृत्व में दिनांक 21.11.2025 को उ0नि0 जगत सिंह शाही द्वारा मय पुलिस बल के दौराने चैकिंग चौकी सिडकुल क्षेत्र से अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी ग्राम पुर्वी उकरौली थाना सितारगंज,जनपद ऊधम सिह नगर, उम्र- 22 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक के नीले रंग के कट्टे में 25 पाउच (25 लीटर ) कच्ची शराब बरामद की गयी ।उ0 नि0 की दाखिला फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली सितारगंज में FIR NO-382/2025 धारा -60(1) आबकारी एक्ट बनाम मंजीत सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया । कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर उ0 नि0 जगत सिंह शाही चौकी प्रभारी सिडकुल कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर
2- कानि 887 कपिल कुमार चौकी सिडकुल कोतवाली सितारगंज उधम सिंहनगर2- कानि 1137 अमित जोशी चौकी सिडकुल कोतवाली सितारगंज उधम सिंह नगर उपस्थित रहे।










