Spread the love

गदरपुर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जा रही रासलीला के दूसरे दिन श्री कृष्ण की लीलाओं,नंद महोत्सव,पूतना वध का संगीत मय प्रदर्शन किया गया । वृंदावन से पधारे पंडित भुवनेश्वर विशिष्ट के नेतृत्व में चल रही रासलीला के दौरान कंस द्वारा अपने दरबारियों से श्री कृष्ण को मारने के उपायों में विचार विमर्श करते हुए साजिशें रची गई सहमति से कंस की चचेरी बहन पूतना को श्री कृष्ण को मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई तत्पश्चात श्री कृष्ण द्वारा पूतना का वध किया गया । पंडित भुवनेश्वर वशिष्ट ने कहा कि श्री कृष्ण के जन्म से पूर्व कंस द्वारा वासुदेव और देवकी को हथकड़ी में कारागार में बंदी बनाने तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कलाकारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि राग विद्या पर आधारित प्राचीन ग्रंथो के आधार पर वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला का प्रदर्शन किया जा रहा है । श्री कृष्ण रासलीला का रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक 15 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा । उन्होंने सभी जनमानस से कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है । कार्यक्रम में श्री सनातन धर्म सभा,श्री सनातन धर्म महिला मंच,श्री सनातन धर्म युवा मंच,श्री जय भवानी जागरण मंडल,श्री श्याम मित्र मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

You missed

You cannot copy content of this page