Spread the love

सितारगंज उप जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए आदेश पर शक्तिगढ़ नगर पंचायत दस्तावेजों की हुई जांच शुरू इसके लिए उप जिला अधिकारी के द्वारा एक कमेटी गठित की गई जिसमें तहसीलदार अपार सहायक अभियंता उप कोषाधिकारी जांच गठित अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर शक्तिगढ़ नगर पंचायत के कागजातों की जांच की जा रही है जिससे क्रय विक्रय में हुए घोटालों का पता लग सके नगर पंचायत शक्तिगढ़ के सभासद पति रमेश राय ने भी इसमें कहा है कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ चेयरमैन के द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले किए गए हैं हम चाहते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए नगर पंचायत शक्तिगढ़ चैयरमैन ने अपनी सफाई देते हुए कहा जैसा कि मेरे कार्यालय की जांच के आदेश किए गए हैं और तुरंत हमारे कागजातों की जांच शुरू कर दी ऐसा कभी हुआ नहीं है मैं पूरे उत्तराखंड में एक अकेला बंगाली समाज से चैयरमैन हूं मैं निर्दलीय चेयरमैन बना हूं जिन लोगों ने मेरे खिलाफ आइटीआर लगाई है वह भी कभी किसी समय कांग्रेस में थे मैं गरीब परिवार से हूं और पावरफुल लोगों के सामने नहीं टिक सकता इतना होते हुए मेरे खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं तो मेरे कार्यकाल से पूर्व जिनका कार्यकाल रहा है उसकी भी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान काम है लेकिन आप को सिद्ध करना भी जरूरी होता है शक्तिगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन ने बताया कि यहां रखी हमारी फाइलों को अधिकारी महोदय लेकर के जा रहे थे जिसकी हमने पी डी एफ और फोटो स्टेट कर रखी है जिससे कि हमारे खिलाफ कोई सबूत बनाकर तैयार न किया जाए क्योंकि हमें किसी पर कोई भरोसा नहीं है उन्होंने कहा कि महाशक्तियों के दबाव में हमारे खिलाफ कार्य किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page