
रूद्रपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, और सीपीपी की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर किच्छा रोड स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में पहुंचकर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घायु को लेकर कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए l इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ममता रानी, और पूर्व महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा,के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कुष्ठ रोगी आश्रम में एकत्र हुए, जहां उन्होंने सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कुष्ठ रोगियों को फल वितरित कर उनके दीर्घायु की कामना की l इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, निगम पार्षद चिराग कालड़ा,निगम पार्षद बाबू खान, पूर्व निगम पार्षद अबरार अहमद,उमा सरकार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार,बाबू विश्वकर्मा, वजीर अहमद, सुभाष दिवाकर, श्रीमती सरोज रानी, भूरी देवी, निगम पार्षद का चुनाव लड़ी पूनम दिवाकर, रामबाबू, रविंद्र गुप्ता, देबू कोली, अरविंद सक्सेना, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार, ज्योति टम्टा,आजम खान, दिनेश मौर्य, सेवाराम दिवाकर, नरेश सागर,सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।











