गदरपुर । मोनाड पब्लिक स्कूल* गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड के बच्चों द्वारा बड़ी लगन एवं तन्मयता से तैयार किए गए गुरबाणी के शब्द का गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में आयोजित गुरमत समागम में गायन कियामोनाड पब्लिक स्कूल के म्यूजिक टीचर संजय सिकदार और कोऑर्डिनेटर हरमीत कौर द्वारा बच्चों को कड़ी मेहनत से तैयार करवाए गए गुरबाणी के शब्द,कर किरपा तेरे गुण गांवां, नानक नाम जपत सुख पांवां, गायन करने के साथ संगत को वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह से संबोधित किया वहीं संगत द्वारा भी ,बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे बुलाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया । विदित हो कि मोनाड पब्लिक स्कूल के बच्चों को धार्मिक कीर्तन एवं अन्य गायन की कला सिखाने के लिए एक विशेष टीचर की व्यवस्था की गई है। जिनके द्वारा समय-समय पर उन्हें तैयारी करवा कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों पर शब्द कीर्तन एवं स्कूलों में म्यूजिक कार्यक्रम के लिए पेश किया जाता है ।गुरुद्वारा कमेटी एवं संगत द्वारा भी बच्चों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर शिक्षिका हरमीत कौर (कोऑर्डिनेटर)* और संजय सिकदार (म्यूजिक टीचर) के अलावा प्रभजोत ,गौरी,नैन्सी ,वर्षा ,अनन्या ,वालिया , हार्दिक ,दुर्गेश ,गुरशीन ,शगुन,पाखी ,पूनम,जयशा ,शरनजीत,अकांक्षा ,गुरनूर के अलावा तमाम संगत मौजूद रही ।







