Spread the love

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।वहीं एस पी प्रकाश चन्द्र ने बताया है कि हम लोगों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है साथ ही रात्रि गश्त को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि हर गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। पुलिस की टीमें हर महत्वपूर्ण स्थान पर तैनात हैं और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है, और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। जिला पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की है।

You cannot copy content of this page