रुद्रपुर स्थित कुमाऊं की फोरेंसिक लैब के स्थापना दिवस के मौके पर फॉरेंसिक लैब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा के द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शिव अरोरा का फॉरेंसिक लैब के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर दयाल शरण ने बुके देकर स्वागत किया। विधायक के द्वारा इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया.. इस दौरान विधायक ने कहां फॉरेंसिक लैब का क्राइम केस को खोलने में अहम योगदान होता है और अपराधी को सजा दिलाने में भी फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट भी काफी अहम रोल निभाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फोरेंसिक लैब को और हाईटेक किया जाएगा ताकि किसी भी तरह से जांच के लिए अन्य प्रदेशों को न जाना पड़े। विधायक सेवा अरोड़ा ने सभी फॉरेंसिक लैब के कर्मचारियों में अधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं कामनाएं भी प्रेषित की।







