Spread the love

गदरपुर । वार्ड नंबर 5 से नवनिर्वाचित सभासद परमजीत सिंह पम्मा और वार्ड नंबर 4 के सभासद अश्वनी कुमार ने एक प्रेस वार्ता करते हुए क्षेत्रीय विधायक पर संगठन को कमजोर करने के आरोप लगाते हुए एक ऑडियो वायरल की है जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है एक प्रतिष्ठान पर रविवार को सभासद परमजीत सिंह व सभासद अश्वनी कुमार ने संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता आयोजित की।इस दौरान परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि निकाय चुनाव में क्षेत्रीय विधायक अपने ग्रुप को भारतीय जनता पार्टी को कमजोर करने की बात कह रहे हैं जो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए पम्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है जिस पर वह उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपेंगे वही अश्वनी कुमार ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन को कमजोर करने वालों के खिलाफ भाजपा शीर्ष नेतृत्व को कार्यवाही करनी चाहिए वही पत्रकार वार्ता के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और वायरल ऑडियो के वार से क्षेत्रीय विधायक पर परमजीत सिंह पम्मा आरोप लगाते हुए नजर आए वही इस मामले में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग घटिया राजनीति कर रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है क्या सही है और क्या गलत है उन्होंने लोगों से कहा, भ्रम में न रहकर सच्चाई पर विश्वास करना चाहिए ।

You cannot copy content of this page