
गदरपुर/काशीपुर। फैशन और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े एक खास आयोजन ‘द फैशन चिंगारी’ का भव्य आयोजन आगामी 5 मई को काशीपुर के प्रतिष्ठित होटल गौतमी हाइट में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मिस्टर कुमाऊं,मिस कुमाऊं रनवे शो,ब्राइडल मेकअप सेमिनार, सिंगिंग और डांसिंग शो जैसे आकर्षक सत्र शामिल होंगे, जो युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करेंगे।
इस विशेष आयोजन की आयोजक निशा शर्मा ने बताया कि ‘द फैशन चिंगारी’ केवल एक फैशन इवेंट नहीं,बल्कि यह युवा टैलेंट को निखारने और उन्हें प्रोफेशनल दिशा देने का प्रयास है। काशीपुर जैसे शहर में इस तरह के आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें राष्ट्रीय मंच से जोड़ना है।
इस इवेंट के जज बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल मनोज दहिया होंगे,जिनका कहना है कि अब इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए लोगों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। उत्तराखंड को एक नए फिल्म और मॉडलिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जाएगा,जहां यहां की युवा प्रतिभाएं अपनी कला को निखार सकेंगी। मनोज दहिया के अनुसार,यह आयोजन उत्तराखंड में फैशन और फिल्म इंडस्ट्री की दिशा को एक नया मोड़ देगा और यहां के युवाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।
इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई प्रसिद्ध हस्तियाँ भी उपस्थित रहेंगी,जिनमें मिसेज इंडिया परवीन खान,मॉडल प्रियंका चौहान,मिस एशिया निधि सिंह और मिसेज उत्तर प्रदेश सिमरन कौर के नाम प्रमुख हैं। इनके साथ अन्य जानी-मानी शख्सियतों की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है।
ब्राइडल मेकअप सेमिनार में सौंदर्य विशेषज्ञ आधुनिक और पारंपरिक श्रृंगार की तकनीकों पर प्रकाश डालेंगे,जबकि सिंगिंग और डांसिंग शो स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर देगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल फैशन प्रेमियों को आनंद मिलेगा,बल्कि काशीपुर को सांस्कृतिक और फैशन के नक्शे पर एक नई पहचान देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।










