श्री रमदास श्री अमृतसर के बाबा भगवंत भजन सिंह के दिशा निर्देशन में होंगे सभी कार्यक्रम

गदरपुर । निर्मल तख्त तालाब बाबा बुड्ढा साहिब जी स्थान नंबर 4 खेड़ा नवाबगंज नजदीक लेबड़ा पुल बाजपुर जिला उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में बुद्ध पूर्णिमा एवं श्री गुरु अमर दास जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम आगामी 10 से 13 मई तक आयोजित किये जाएंगे । यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा बलजीत सिंह ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा एवं गुरु अमर दास जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर 57 वां सालाना सत्संग समागम 10, 11, 12 एवं 13 मई को आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 10 मई को आत्मदर्शी सत्संग सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक 11 मई आत्मदर्शी सत्संग प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक एवं रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठों के भोग आयोजित होंगे । तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक भारी दीवान सजाए जाएंगे । मुख्य कार्यक्रम 12 मई 2025 दिन सोमवार बुद्ध पूर्णिमा के दिन होगा और भारी दीवान सजाए जाएंगे जिसमें देश-विदेश से पहुंचने वाली हजारों की संख्या में संगत द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा । निर्मल तख्त तालाब में बाबा बुड्ढा जी रामदास जिला अमृतसर के बाबा भगवंत भजन सिंह के दिशा निर्देशों पर सभी कार्यक्रमों में रागी,ढाढी, प्रचारक एवं कविश्री जत्थे संगत को निहाल करेंगे । गुरु का लंगर निरंतर अटूट चलता रहेगा । उन्होंने बताया कि सैकड़ो दुकानदारों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सामानों की दुकानें एवं झूले लगाए जाएंगे,उन्होंने सभी क्षेत्रीय संगत से समयानुसार कार्यक्रम में सहभागिता करने का आहवान किया है।







