Spread the love

प्रबंधक/सचिव अटरिया देवी अरविन्द शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष अटरिया देवी वैष्णों धर्म सभा (राज०)द्वारा शोभायात्रा ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाता है इसी सापेक्ष में इस वर्ष भी दिनांक 02/02/25 दिन रविवार समय 11:30 (प्रातः) से श्री अटरिया देवी वैष्णों धर्म सभा (राज०) द्वारा श्री अटरिया देवी बसंत पंचमी ध्वजयात्रा का आयोजन किया गया है।शोभायात्रा (ध्वजयात्रा) का आयोजन रम्पुरा वार्ड नं0-21 से इन्द्रान्चौक होते हुए नैनीताल मार्ग से होकर श्री अटरिया मंदिर जगतपुरा में समापन होगा ! तत्‌पश्चात विशाल भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जायेगा,आप सभी पत्रकार बन्धुओं से निवेदन है कि-शोभायात्रा में समय,से पधार कर पुण्य के भागी बने एवं मांश्री अटरिया देवी को आशीवाद प्राप्त करें।

You cannot copy content of this page