गदरपुर । उत्तराखंड के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा काशीपुर जिले के तेज तर्रार जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के निर्देश पर श्री राम के लंकाविजय के बाद घर वापसी तथा आने वाले त्योहार धनतेरस,दीपावली, भैया दूज,गोवर्धन पूजा,छठ पूजा,बंदी छोड़ दिवस की खुशी में गदरपुर नगर पालिका क्षेत्र, मुख्य बाजार,बापू मंदिर से लेकर रविवार बाजार तक तथा सकैनिया मोड़ से लेकर विर्क पैलेस तक रोशनी की झालर लगाई जाएगी इस पुनीत कार्य के लिए सनातन धर्म के धर्मरक्षक माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह सुखीजा का हृदय की गहराइयों से आभार और धन्यवाद।







