
सितारगंज:(अश्वनी दीक्षित 9837 929 251) ज्ञान, विद्या और नवचेतना के पर्व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री चैतन्य स्कूल,सितारगंज-1 परिसर में भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार सितारगंज हिमांशु जोशी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी, ए.ओ.पुष्कर सिंह नेगी, आर.आई. राकेश शर्मा एवं विद्यालय इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर के साथ कक्षा 6 के विद्यार्थियों को नासा किट वितरित की। नासा किट पाकर छात्रों के चेहरे उत्साह से खिल उठे। इस किट का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान, तकनीक, नवाचार एवं अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रचनात्मक सोच विकसित करना है। इस अवसर पर हिमांशु जोशी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि अनुशासन, कठिन परिश्रम और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही सफलता की कुंजी है, इसी के बल पर बच्चे न केवल अपना बल्कि देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने डिजिटल युग में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य बताया। वहीं आर.आई. राकेश शर्मा ने नासा किट के माध्यम से छात्रों को विज्ञान से जुड़ी रोचक एवं उपयोगी जानकारियां देकर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान, स्वागत एवं आभार ज्ञापन के साथ हुआ।










