Spread the love


खटीमा नगर में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस अड्डे के समीप हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस खूनी विवाद में 24 वर्षीय तुषार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पकड़िया निवासी सलमान तथा वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय शामिल हैं, जिनमें सलमान की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे तुषार शर्मा, सलमान और अभय रोडवेज बस अड्डे के पास एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही थी। मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और आरोपियों ने तीनों युवकों पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले में तुषार शर्मा गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि सलमान और अभय को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। सलमान और अभय को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों द्वारा तुषार और उसके साथियों पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। मृतक तुषार की डेढ़-दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची व चाकू पर धार लगाने का कार्य करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना के विरोध में नगर व्यापार मंडल ने बाजार बंद करने की घोषणा भी की है।

इस संबंध में खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

You missed

You cannot copy content of this page