
जसपुर -ग्राम पंचायत करनपुर के वार्ड सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह ने जल संस्थान के ऐ इ को पत्र लिखकर बताया की आप की देख रेख में माननीय प्रधानमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण योजना जे जे एम (जल जीवन मिशन) की एक योजना हमारे गांव करनपुर में बनाई जा रही है जो कि पिछले काफी समय से बन रही है मानकों व अनुबंध के अनुसार इस योजना को पिछले वर्ष पूरा हो जाना चाहिए था किन्तु लापरवाही का आलम ये है कि अनेक बार मीटिंग उच्च अधिकारियों की व कान्ट्रेक्टर के स्टाफ व हमारे बीच होने व कान्ट्रेक्टर के द्वारा अनेक बार समय देने के बाद भी यह योजना अधर में लटकी पड़ी है जिस से क्षेत्र में हमारी व सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है अभी कुछ दिन पूर्व पंप हाउस में लापरवाही के कारण एक स्थानीय मिस्त्री का एक्सीडेंट भी हुआ है दिनांक 2 जनवरी 2024 को भी पाइप के जॉइंट करते समय एक घटना घटने से बची है इन दोनों घटनाओं में ही काम करने वाले युवकों की जान भी जा सकती थी इतनी घोर लापरवाही के साथ कार्य किया जा रहा है कि इंसान की जान को भी अहमियत नहीं दी जा रही रास्ते खराब होने प्रॉपर पानी की सप्लाई न मिलने से स्थानीय ग्रामीण अत्यधिक परेशान है विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के सामने ठेकेदार के स्टाफ द्वारा कुछ कहा जाता है और करा कुछ जाता है निर्विवाद भूमि मिलने स्थानीय स्तर पर पूर्ण सहयोग मिलने के बावजूद भी योजना को पूर्ण ना करके एक मजाक बना रखा है इतना समय व्यतीत होने के बावजूद गांव में पूर्ण रूप से पाइपलाइन ही नहीं विछ पाई है और ना ही पूर्ण कनेक्शन हुए हैं मेरा आप से अनुरोध है कि आप इस विषय पर गंभीरता से विचार करें और उचित निर्णय ले और लिए गए निर्णय से मुझे भी अवगत कराये यदि आप आप इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करते हैं और कॉन्टैक्टर द्वारा प्रॉपर यहां काम नहीं करा जाता है तो मेरे द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2024 को योजना स्थल पर धरना देने की घोषणा की जाती है इसको आप अनायास ना ले क्योंकि अत्यधिक दुःखी हो जाने के बाद और ग्रामीणों का दबाव पड़ने के बाद क्षेत्र में सरकार व हमारी खुद की छवि खराब होने के बाद मुझे यह निर्णय लेना पड़ा है और इसके जो भी परिणाम होंगे उसे आप वहन करेंगे ।










