Spread the love

नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट की टीम बाजपुर से अजमेर उर्स बनाने पहुंची

बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड
अजमेर पहुंची एन.यू.जे. की टीम ने ख्वाजा गरीब नवाज 812 वा उर्स मनाया मिली जानकारी के अनुसार (एन.यू.जे) अध्यक्ष आशु अहमद ने बताया की
अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती रहमतुल्ला आले के 812 वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर शनिवार को (एन.यू.जे) की टीम बाजपुर उत्तराखंड से उर्स मनाने पहुंची जहां पर (एन.यू.जे) की टीम ने चादर पेश की और लंगर वितरित किया आशु अहमद ने कहा
जिसमें हजारों की तादाद में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए अकीदतमंदों ने दुआ की.देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जायरीनों ने हाजरी लगाई और दुआ मांगी उर्स में आने वाले हर जायरीन की दिली ख्वाहिश होती है कि वह दरगाह परिसर में नमाज अदा करें। ऐसे में शनिवार सुबह से ही जायरीने ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती रहमतुल्ला आले के नमाज के लिए दरगाह शरीफ में बैठना शुरू कर दिया.नमाजियों की कतारें दरगाह बाजार तक लग गई, दरगाह बाजार से नला बाजार, कमानीगेट, धानमंडी, देहली गेट के बाहर तक नमाजी सफों में बैठे नजर आए। पूरे मेला क्षेत्र में नमाजियों का एक हुजूम सा नजर आ रहा था नमाज शहर काजी ने मुल्क में अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी जिसमे (एन.यू.जे) नगर अध्यक्ष आंसू अहमद,सलमान ख़ान, परवेजुल हसन, शाहरुक मिया, मोहम्मद नदीम, चांद अहमद, मोहम्मद आमिर,नदीम चौधरी, नौशाद अख्तर, मुनव्वर अली,आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page