Spread the love

समर्पण केवल शब्दों में नहीं, जीवन के हर कर्म में झलकना चाहिए
-सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

काशीपुर:- संत निरंकारी मिशन द्वारा समर्पण दिवस के अवसर पर युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पुण्य स्मृति में एक भावनात्मक वर्चुअल संत समागम का आयोजन किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता जी के दिव्य सान्निध्य में आयोजित इस समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन सहभागिता की।

समर्पण दिवस के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वर्चुअल सत्संग में श्रद्धालुओं को संबोधित किया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जीवन हर क्षण प्रेम, त्याग, सेवा और शिक्षाओं से परिपूर्ण था। ऐसा ही भक्ति समर्पण वाला जीवन हम सभी का हो यह समर्पण केवल शब्दों तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन के व्यवहार में उतरे।

सतगुरु माता जी ने स्पष्ट किया कि सच्चा आदर और प्रेम केवल वाणी से नहीं, बल्कि कर्मों से प्रकट होता है। यदि हम बाबा जी की शिक्षाओं को केवल सोशल मीडिया तक सीमित रखते हैं, तो वह सच्चा समर्पण नहीं। समर्पण का वास्तविक रूप तभी प्रकट होता है जब हम अपने भीतर झांकें और आत्म-विश्लेषण करें क्या हम वास्तव में विनम्रता, क्षमा और प्रेम जैसे गुणों को जी रहे हैं? उन्होंने अपने जीवन के हर पहलू पर साध संगत को महत्ता दी।

स्थानीय ब्रांच काशीपुर में भी समर्पण दिवस पर विशाल आयोजन किया गया। सैकड़ो की संख्या में निरंकारी श्रद्धालुओं ने निरंकारी भवन पर पहुंचकर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन से मिली हुई प्रेरणाओं का जिक्र करते हुए वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के वचनों पर चलने की प्रेरणा दी। स्थानीयमुखी राजेंद्र अरोड़ा द्वारा आए हुए सभी संतो का शुकराना किया गया।

समर्पण दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह अवसर है यह सोचने का कि क्या हम वाकई अपने जीवन को इन शिक्षाओं से जोड़ पाए हैं? प्रेम, एकता, मानवता और विनम्रता को अपने भीतर बसाकर ही हम इस दिवस को सार्थक बना सकते हैं। यही बाबा जी के प्रति सच्चा आदर और समर्पण होगा।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विचार, गीत, कविता और भजनों के माध्यम से बाबा जी की करुणा, प्रेम और समर्पण की गूंज को जीवंत किया।

सतगुरु माता जी ने श्रद्धेय अवनीत जी का स्मरण करते हुए उन्हें एक सच्चा गुरसिख बताया, जिन्होंने अपने आचरण से समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की।

समर्पण दिवस के अवसर पर, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के कर-कमलों द्वारा ‘हरदेव वचनामृत’ का विमोचन किया गया। यह एक सटीक और सारगर्भित संकलन है, जिसमें युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के दिव्य विचार, उपदेश और सत्संग वचनों को संयोजित किया गया है।

‘हरदेव वचनामृत’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि वह आध्यात्मिक अमृत है जो पाठक को बाबा जी की शिक्षाओं की गहराई से जोड़ता है।

इस संकलन में प्रेम, सेवा, विनम्रता, एकत्व और निरंकार से जुड़ाव जैसे मूल तत्वों को सरल एवं मार्मिक भाषा में प्रस्तुत किया गया है। यह वाणी संग्रह, बाबा जी की आत्मा की आवाज है जो हर युग, हर पीढ़ी के लिए पथप्रदर्शक बनकर जीवन को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेगी।

निःसंदेह, बाबा हरदेव सिंह जी की दिव्य छवि हर श्रद्धालु के अंतर्मन में एक अमिट स्मृति बन चुकी है। उनके अनगिनत उपकारों के लिए संपूर्ण निरंकारी संसार सदा कृतज्ञ रहेगा।

आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज, बाबा जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए ब्रह्मज्ञान की ज्योति से मानवता को आलोकित कर रहे हैं। यह समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

You missed

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

You cannot copy content of this page