Spread the love


गदरपुर । श्री सनातन धर्म मंदिर में नगर पालिका के पूर्व सभासद परमजीत सिंह पम्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा अश्वनी कुमार द्वारा दुर्गा अष्टमी पर “सामूहिक कन्या पूजन एवं पुरोहित सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कपूर डब्बू और भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा सहित पंडित राजन शर्मा का रहना हुआ।
कार्यक्रम में 251 कन्याओं का पूजन करने के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह के उपहार दिए गए जिससे कन्याए अतिप्रसन्न होती दिखाई दी इसके उपरांत पुरोहित जन को सम्मानित किया गया जिसके उपरांत गुंजन सुखीजा ने दुर्गा अष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि “नवरात्रि के ये नौ दिन सम्पूर्ण भारत को ही भक्ति रस में बांध देते है और मतरूपी कन्या जो अपने अपने घर साथ ही समाज़ पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती है उनका पूजन कर मन बहुत आनंदित है”।
कार्यक्रम में जिज्ञासा एकेडमी गदरपुर के नन्हे मुँहे बच्चो द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दिखायी गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,सुभाष गुंबर,राजेश गुंबर,नरेश हुडिया,ज्योति अरोड़ा,रवि श्रीवास्तव,मीनाक्षी श्रीवास्तव,
अभिषेक गुंबर,हरीश रल्हन,
कुनाल रस्तोगी सहित सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page