Spread the love


गदरपुर । संदिग्ध हालत में 21 वर्षीय नवविवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे छत के कुंडे पर लटका पाए जाने पर परिजनों में हड़कंप मच गया । तहसीलदार लीना चंद्रा की मौजूदगी में पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगपुरी निवासी सुलेमान की पत्नी शाम करीब 4:00 बजे अपने रिश्ते के फूफा बफाती के घर गई थी , उस समय सुलेमान काम पर गया था परिजनों द्वारा तरन्नुम को बफाती के घर में छत के लोहे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकते देखा, ग्रामीणों द्वारा उसे फंदे से उतारकर गदरपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली । मौके पर पहुंचे सीओ वैभव सैनी ने बताया कि पृथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगता है परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा । परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन भाइयों के परिवार में सलमानी ही विवाहित है । सवार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी तरन्नुम से 6 माह पूर्व उसकी शादी हुई थी ।

You cannot copy content of this page