
गदरपुर । गदरपुर क्षेत्र में नगर वासियों की सुविधा हेतु नव प्रतिष्ठान बेदी डिजाइनर सूट का शुभारंभ जागरुक परिवार द्वारा श्री सुखमणि साहिब पाठ एवं अरदास के साथ करवाया गया। मुख्य बाजार में uco bank तथा हजारीलाल एंड कंपनी के पास बेदी डिजाइनर सूट का शुभारंभ किया गया । प्रतिष्ठान स्वामी हरनीत कौर और करण बेदी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर डिजाइनर सूट, कस्टम आन ऑर्डर,फैंसी दुपट्टे, पंजाबी जूती,फुलकारी और रुमाला साहिब उपलब्ध रहने के साथ तैयार किए जाने की सुविधा उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर सर्वोत्तम गुणवत्ता के नव डिजाइनर सूट तैयार करवाने के लिए एक बार सेवा का मौका अवश्य दें । इस मौके पर अर्जुन सिंह बेदी, दीदार सिंह बेदी, प्रीतम सिंह बेदी,नीलम बेदी,
साक्षी बेदी ,पूनम बेदी, रजविंदर कौर, कुलविंदर सिंह ,अरविंदर सिंह बाठ, मनजीत कौर , जतिन बेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।










