रुद्रपुर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, जिला उधम सिंह नगर की आम सभा में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस चुनाव में मनीष कुमार अग्रवाल (जसपुर) को जिला अध्यक्ष और सर्वेश अरोड़ा (रुद्रपुर) को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, बलदेव गाबा जी गदरपुर को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में जिले भर से आए मेडिकल व्यवसायियों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एसोसिएशन को मजबूती देने और मेडिकल व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने नए नेतृत्व को बधाई दी और संगठन के हित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

