Spread the love

जेसीज का भारत को जानो प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान

विद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित “भारत को जानो-प्रश्नोत्तरी” में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की सीनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाखा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 10 के वैभव शुक्ला एवं सक्षम शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 9 नवम्बर को सरस्वती विद्या मंदिर रुद्रपुर में आयोजित की गयी थी। शाखा स्तर पर 10 विद्यालयों के चुने हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागी 16 नवम्बर को होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होंने कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं अभिमान जाग्रत करने के लिए शिक्षक सदैव प्रयासरत रहते हैं। विद्यार्थियों को संस्कारित तथा ज्ञानवान बनाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता में सहभागिता और उनमें सफलता प्राप्त करना अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है।विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पन्त, प्रधानाचार्य श्री आर.डी. शर्मा, समस्त अनुभाग प्रमुखों तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।

You cannot copy content of this page