
हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया नाले के ऊपर बने बेली ब्रिज की जगह अब नया स्थायी पुल बनाया जाएगा। नेशनल हाईवे हल्द्वानी डिवीजन को निर्माण के लिए ठेकेदार मिल चुका है, लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वर्क ऑर्डर जारी होगा। इसके बाद पुल निर्माण में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा।
निर्माण कार्य शुरू होते ही बेली ब्रिज को बंद करना पड़ेगा और पहाड़ की ओर जाने तथा नीचे उतरने वाले सभी वाहन बगल में बने पुराने पुल से ही गुजरेंगे। इससे यातायात का दबाव बढ़ना तय है और स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी वीकेंड ही नहीं, अन्य दिनों में भी जाम से जूझना पड़ेगा।
बताया गया है कि नया पुल 12 मीटर चौड़ा और 24 मीटर लंबा होगा। कलसिया नाले के ये पुल कुमाऊं की “लाइफ लाइन” माने जाते हैं, जिनसे होकर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।
यातायात संकट को देखते हुए पुलिस प्रशासन को निर्माण अवधि के दौरान प्रभावी डायवर्जन प्लान तैयार करना होगा, ताकि पहाड़ जाने वाले यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके।










