Spread the love

गदरपुर । नेहरू युवा केंद्र ऊधम सिंह नगर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनिशा चावला द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कुंज विहार कॉलोनी आवास विकास स्थित स्वामी इंस्टिट्यूट में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया गया । भाषण प्रतियोगिता में
विजयी प्रतिभागियों को स्वामी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विशाल सक्सेना व पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक मुस्कान चावला के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक तनीशा चावला ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों को भारत के योग और वेदांत से जोड़ा । स्वामी विवेकानंद जी द्वारा अमेरिका के शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में दिया गया भाषण आज भी स्मरणीय है । राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं का स्वामी विवेकानंद जी के जीवन विचारों और संघर्षों से से प्रेरित होकर अपने लक्ष्य की और निरंतर आगे बढ़ते रहना हैं । स्वामी विवेकानंद ने कहा हैं कि उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक तुम्हे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।निर्णायक की भूमिका प्राध्यापिका पलक बठला ने निभाई।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साध्वी,
द्वितीय अनन्या व तृतीय अभेय रहे ।

You cannot copy content of this page