Spread the love

गदरपुर । नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विकासखंड गदरपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुश्री तनीषा चावला के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों व पुलिस प्रशासन के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम थाना गदरपुर के उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा ने सभी सदस्यों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शहर के सकेनिया मोड़ व दिनेशपुर मोड़ पर चलाया गया। इस दौरान आम लोग व वाहन चालकों को जागरूक किया गया जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक किया व उन्हें बताया कि अक्सर बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं इसलिए उन्हें सुरक्षित यात्रा करने के लिए अच्छी क्वालिटी के हेलमेट पहनने की सलाह दी। जागरूकता अभियान के तहत सदस्यों ने चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने व नशे में गाड़ी न चलाने के लिए जागरूक किया। साथ ही युवाओं को समझाया कि वह तेज गति से वाहन ना चलाएं तथा स्टंट बाजी से बच्चे और रॉन्ग साइड पर वाहन न चलने के लिए भी जागरूक किया गया। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुश्री मुस्कान चावला ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को रोकना है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना की ।

You missed

You cannot copy content of this page